हाथरस, जून 10 -- 33 हजार मैट्रिक टन के सापेक्ष सात हजार तीन सौ मैट्रिक टन गेहू की हुई खरीद जिले के 64 क्रय केंद्रों पर 17 सौ किसानों ने बेचा गेहूं, पंद्रह जून से पहले खरीद बंद तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में गेहूं खरीद नहीं पकड़ सकी रफ्तार हाथरस। जिले में तमाम कोशिशों के बाद मात्र 22 प्रतितश ही गेहूं की खरीद हुई है। जिले के 64 क्रय केंद्रों पर 17 सौ किसानों ने सात हजार तीन सौ मैट्रिक टन गेहूं बेचा है। पंद्रह जून से पहले जिले में गेहूं खरीद की रफ्तार पर विराम लग गया है। किसाानों ने रेट बढ़ने के चलते आढ़तों पर गेहूं बेच दिया। इस कारण केंद्रों पर गेहूं की आवक कम हुई। शासन स्तर से गेहूं खरीद को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की गई। शासन स्तर से हाथरस जिले को 33 हजार मैट्रिक टन गेहूं का लक्ष्य दिया गया। एक अप्रैल से गेहूं खरीद की शुरुआत हुई। पंद्रह जून...