बक्सर, नवम्बर 25 -- उदासीनता बक्सर व ब्रह्मपुर के साथ सिमरी सीओ के स्तर पर सबसे अधिक आवेदन लंबित नावानगर व राजपुर में राजस्व कर्मचारी के स्तर पर दो सौ से अधिक मामले लटके बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार के करीब ढ़ाई हजार मामले लंबित है। इसमें बक्सर, ब्रह्मपुर व सिमरी अंचल कार्यालय के पास सबसे अधिक मामले लंबित है। इसमें भी उक्त तीनों अंचल के सीओ के पास जमाबंदी सुधार के लगभग तीन सौ आवेदन अटके हुए है। वहीं नावानगर और राजपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी के पास सबसे अधिक दो सौ से ऊपर जमाबंदी सुधार के मामले पड़े हुए है। जिलास्तर पर राजस्व शाखा से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बीते 19 नवंबर तक जिलेभर में परिमार्जन प्लस पर ऑनलाईन जमाबंदी सुधार के कुल 28 हजार 946 आवेदन प्राप्त है। इसमें से 25 हजार 356 मामलों का निष्पादन हो चुक...