प्रयागराज, मई 9 -- सीमावर्ती क्षेत्रों मे पाकिस्तान लगातार ड्रोन हमले का असफल प्रयास कर रहा है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रयगाराज की सीमा में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई व्यक्ति ड्रोन उड़ाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव के बाद सुरक्षा के लिए ऐहतियातन कुछ कदम उठाए गए हैं। सैन्य क्षेत्र में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। इसके साथ ही कोई इस क्षेत्र की एक भी फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं करेगा। इस आदेश का सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश सभी विभागों को दिया गया है। जिलाधिकारी की ओर से सभी को निर्देश जारी किया गया है कि सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक सूचना नहीं फैलाएगा। वहीं, सूचना जो सरकारी तंत्र की ओर से आम नागरिकों के लिए जा...