भभुआ, नवम्बर 17 -- मौसमी बीमारी के 250 मरीज रोज आ रहे सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच व इलाज कराने, कर्मियों पर बढ़ा काम का बोझ मौसम बदलते ही सर्दी, खांसी, दर्द, बुखार, डायरिया से पीड़ित होने लगे हैं लोग जिले के अस्पतालों में महिला-पुरुष, युवा-युवती, बच्चों की हो रही जांच व इलाज चिकित्सक, एएनएम व जीएनएम के पदस्थापन की स्थिति पद स्वीकृत कार्यरत रिक्त चिकित्सक 255 108 147 एएनएम 474 288 186 जीएमनएम 236 118 118 (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के अस्पतालों में चिकित्सक, नर्स, जीएनएम, ड्रेसर, कंपाउंडर व अन्य स्टॉफ की कमी है। सदर, अनुमंडल, रेफरल अस्पताल के अलावा सीएचसी व पीएचसी में डॉक्टर व स्टॉफ की कमी के कारण कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर काम का बोझ रहा है। मरीजों को भी परेशानी हो रही है। मौसम के बदलते ही जिले में...