संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बरसात का मौसम आते ही जहरीले सांप आवासीय क्षेत्र में ठिकाना बना लेते हैं। घरों के अंदर सांपों को भोजन के रूप में चूहा आसानी से मिल जाते हैं। इस प्रकार उनका भोजन भी घरों में मुहैया हो जाता है, लेकिन जैसे ही आदमी से उनका आमना -सामना होता है तो उसे डंस लेते हैं। कभी -कभी जहरीला सांप नहीं होने के बाद भी पीड़ित दहसत में मर जाते हैं। ऐसे में सर्पदंश के मरीजों को कैसे ट्रीटमेंट किया जाए इसके बारे में चिकित्सकों की फौज तैयार की जाएगी। शासन के निर्देश पर स्थानीय स्तर पर जो कार्य योजना तैयार की गई है। उसके मुताबिक तहसील स्तर पर 50 -50 चिकित्सक तैयार किए जाएंगे। जिले के तीनों तहसीलों में 150 चिकित्सकों की फौज तैयार की जानी हैं। ताकि पीएचसी स्तर पर भी सर्पदंश के मरीजों का बेहतर इलाज हो सके। स्थानीय ...