गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- गाजियाबाद। जनपद में सरकारी से लेकर सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए उत्सव भवन बनाया जाएगा। यह भवन तीन हजार वर्ग मीटर भूमि पर 1.41 करोड़ रुपये बनाया जाना प्रस्तावित है। उत्सव भवन में कमरे, सेमिनार हॉल और रसोई से लेकर शौचालय तक की सुविधा होगी। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद स्तर पर उत्सव भवन बनाने की योजना है इसी क्रम में जनपद में भी उत्सव भवन बनाने के लिए पंचायत विभाग ने पंचायतों से प्रस्ताव मांगे है। प्रस्ताव आने के बाद विभाग इन प्रस्तावों को शासन के पास भेजेगा। उत्सव भवन को एक करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से बनाया जाना है। उत्सव भवन में सेमिनार हॉल, रसोई, कमरे और शौचालय बनाए जाने है। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली सरकारी कार्यक्रम ,कैंप, शादी समारोह आदि का आयोजन हो सकेगा। यह भवन तीन हजार वर्ग मीटर भूमि पर...