मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। मच्छरों का प्रकोप काफी अधिक बढ़ जाने के चलते मलेरिया और डेंगू बुखार ने बड़ी संख्या में लोगों की सेहत को खतरे में डाला। जनपद में मलेरिया बुखार ने इस बार डेंगू के मुकाबले दोगुना कहर बरपाया। डेंगू और मलेरिया बुखार के लक्षण वाले मरीजों की झड़ी लगी रही। स्वास्थ्य विभाग में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक इस बार जनपद में अब तक मलेरिया बुखार से 63 और डेंगू बुखार से 31 मरीज पीड़ित हुए हैं। इन सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट सरकारी मानकों के अनुरूप पॉजिटिव पाई गई। आईडीएसपी के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.प्रवीण श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की। पिछले पांच साल से जनपद में मलेरिया के मामले डेंगू की तुलना में काफी कम दर्ज किए जा रहे थे। दो साल पहले मलेरिया के इक्का दुक्का मामले ही सामने आए थे, जबकि, डेंगू के मरीजों की संख्या 12 सौ के प...