रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर। जिले में डेंगू रोकथाम अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ओर से शुक्रवार को कुल 1404 घरों की जांच की गई, जिसमें दो घरों में लार्वा मिला। इसी तरह टीमों ने 7022 कंटेनरों की जांच की, जिनमें दो कंटेनरों में लार्वा पाया गया। यह कार्रवाई आशा व डेंगू वॉलंटियर्स के मिलकर किए गए संयुक्त प्रयासों के तहत की गई। आशा कार्यकर्ताओं ने 862 घरों का निरीक्षण किया, जिसमें किसी भी घर में लार्वा नहीं मिला। उन्होंने कुल 4310 कंटेनरों की जांच की, जो पूरी तरह सुरक्षित पाए गए। वहीं डेंगू वॉलंटियर्स के ओर से 542 घरों की जांच की गई, जिनमें दो घरों में लार्वा मिला। साथ ही 2712 कंटेनरों की जांच की गई, जिनमें दो कंटेनरों से लार्वा बरामद हुआ। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि समय पर की जा रही जांच से डेंगू संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मदद मिल...