प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। 13 दिनों के बाद बुधवार को डेंगू के तीन नए मरीज मिले। तीनों मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले 17 सितंबर को डेंगू का एक मरीज मिला था। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के अनुसार जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कूलर, पुराने टायर और गमलों में डेंगू के लार्वा सबसे अधिक मिल रहे हैं। इसलिए घरों में डेंगू से सतर्क रहने की जरूरत है। डीबीसी के 58 कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जाकरूक रहे हैं और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...