हाजीपुर, सितम्बर 21 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश और जलजमाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जलजमाव के कारण शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक डेंगू का प्रकोप फैला है। डेंगू के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 10 दिनों में 15 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि की गई है। 15 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि के बाद मरीजों की सरकारी आंकड़ा बढ़कर 61 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण इकाई डेंगू के बढ़ते आंकड़े से सभी सरकारी अस्पतालों को सजग किया है। अस्पतालों के ओपीडी में बुखार के मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान को कहा गया है। जिला वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. गुड़िया कुमारी का कहना है कि 61 डेंगू मरीजों में सबसे ज्यादा हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र में 31 डे...