नोएडा, सितम्बर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में शुक्रवार को डेंगू के नौ रोगियों की पुष्टि हुई। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 241 हो गई। डेंगू के सबसे अधिक मामले इसी माह सामने आए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि किसी भी रोगी की हालत गंभीर नहीं है। इस सीजन में डेंगू पीड़ित किसी भी मरीजों की मृत्यु नहीं हुई है। डेंगू पीड़ित मरीजों के घरों के आसपास दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और त्वचा पर चकत्ते शामिल हैं। बचाव के लिए मच्छरों से बचना जरूरी है। इसमें पूरी बाजू के कपड़े पहने, सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल और पानी जमा न होने देना। उपचार में पर्याप्त तरल पदार्थ पीना, आराम करना और डॉक्टर की सलाह पर दवाओं का सेवन शामिल है।

हिंद...