नोएडा, नवम्बर 29 -- नोएडा। जिले में शनिवार को डेंगू के दो नए मरीजों की पुष्टि हुई। एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। इसी के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 675 हो गई। इस मौसम में डेंगू पीड़ित दो रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि जिन स्थानों पर डेंगू के मरीज मिले हैं, वहां पर दवा का छिड़काव कराया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को डेंगू के दो नए रोगी मिले थे। वहीं गुरुवार को तीन रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। बुधवार को डेंगू के दो रोगी मिले थे। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से खुद को बचाएं। इसके लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनने और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि यह मच्छरों के प्रजनन का स्थान है। इसके अल...