हजारीबाग, जुलाई 14 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि । हजारीबाग में डेंगू के डंक के डंक से लोग दहशत में है। अब तक दो लोग शिकार हो चुके हैं। लेकिन लोगों में डर इस कदर घर कर गया है कि बुखार होते ही लोग डॉक्टर से खुद डेंगू से बचाव ब्लड टेस्ट करने का आग्रह करने लगते हैं। वैसे स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है। शहर में 1000 घरों में सर्वे कर सर्वेलेंस का कार्य किया गया है। बावजूद लोग डर के साये में जी रहे है। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ कपिल मुनि रहते हैं कि डेंगू मरीज के ईलाज के लिए केवल पेरासिटामोल दवाई है और कोई इलाज नहीं है। वही बुखार से पीड़ित मरीज इस सच्चाई से संतुष्ट नहीं होते हैं और बेहतर इलाज को लकर प्राइवेट डॉक्टर और अस्पताल के पास जा रहे हैं। जो मरीज को इलाज के नाम पर डरा भी रहे हैं। इस कारण प्राइवेट अस्पताल ऐसे मरीजों से भरे पड़े हैं। निजी अ...