मेरठ, नवम्बर 2 -- मेरठ जिले में शनिवार को डेंगू, चिकनगुनिया, लैप्टोस्पाइरोसिस और स्क्रब टाइफस के 16 नए मरीज मिले। सबसे अधिक आठ नए मरीज डेंगू के मिले। सीएमओ डॉ.अशोक कटारिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। शनिवार को सीएमओ ने संक्रामक रोग को लेकर रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को डेंगू के आठ, चिकनगुनिया, लैप्टोस्पाइरोसिस के तीन-तीन और स्क्रब टाइफस के दो नए मरीज मिले। मेरठ जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 73 हो गई है। लैप्टोस्पाइरोसिस के मरीजों की संख्या 102 पहुंच गई है। चिकनगुनिया के मरीज 13 हो गए हैं। स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या दो नए मरीजों के बाद 17 हो गई है। इस सीजन में पहली बार एक दिन में डेंगू, चिकनगुनिया, लैप्टोस्पाइरोसिस और स्क्रब टाइफस के 16 नए मरीज मिले हैं। डेंगू, चिकनगुनिया के नए मरीजों मे...