शामली, अक्टूबर 25 -- जिले में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब तक सात लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक डेंगू से किसी की मौत दर्ज नहीं हुई है। हाल ही में जलालाबाद क्षेत्र के गांव भनेड़ा में बुखार के चलते एक महिला की मृत्यु हुई थी। परिजनों ने डेंगू को मौत का कारण बताया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग तुरंत सक्रिय हो गया। विभाग ने गांव में विशेष जांच शिविर लगाकर लोगों की जांच की, जिसमें चार लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए। जिले में लगातार डेंगू का प्रकोप बढता जा रहा है। वही मलेरिया का मच्छर भी लोगों को लगातार काट रहा है। जिले शुक्रवार तक विभाग के रिर्कोड के अनुसार डेंगू के सात और मलेरिया के आठ पॉजेटिव केस दर्ज किए गए है। वही स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मलेरिया या ड...