गया, सितम्बर 15 -- जिले के विभिन्न इलाकों में नदी और आहर में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई। सोमवार को बोधगया, टिकारी, बाराचट्टी, कोंच, अतरी और फतेहपुर थाना क्षेत्र में छह शव को नदी और आहर से बरामद किया गया है। गुरुआ में नदी में डूबे युवक का 48 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। बोधगया में नदी में डूबने से एक किशोरी की गई जान बोधगया प्रखंड क्षेत्र के मोरामर्दाना पंचायत अंतर्गत सिरसानिचक गांव में सोमवार की सुबह जितिया पर्व को लेकर नहाने गई तीन किशोरियां जमुने नदी में डूब गई। नदी में डूबने से संजय पासवान की 13 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी की मौत हो गयी। जबकि पंकज चौधरी की 12 वर्षीय बेटी सिमरन कुमारी और धर्मेन्द्र पासवान की 13 वर्षीय बेटी निक्की कुमारी को ग्रामीणों ने बचा लिया। दोनों किशोरी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों सुरक्षित है...