सीवान, दिसम्बर 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर समेत पूरे जिले में ठंड बढ़ने के साथ अंडे की बेतहाशा खपत बढ़ गयी है। सर्दी में अंडों पर छाने वाली महंगाई के कारण दामों में इजाफा होने से अंडे के शौकीन लोगों को अपनी जेबें ढ़ीली करनी पड़ रही है। वहीं, सर्दी के मौसम में अंडा के बाजार में बढ़ते भाव का असर साफ दिख रहा है। सर्दी के चलते अंडे की खपत में बढ़ोतरी होने से थोक व फुटकर दुकानदारों के सामने अंडा की उपलब्धता कम होने की समस्याएं खड़ी हो रही है। जिले में बड़े पैमाने पर लोकल अंडा का उत्पादन हो रहा है। दुकानदारों के अनुसार, जिले में ठंडा के मौसम में अंडे की खपत बढ़ गयी है। बताया जा रहा कि ठंड के मौसम में जिले में 7 से 9 लाख अंडा का प्रतिदिन सेल है, जबकि अभी लोकल अंडा का उत्पादन प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख का है। अभी ठंड में प्रतिदिन दो से तीन ...