कटिहार, सितम्बर 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले को मिले 4316 टैबलेट्स में से 4013 टैब वितरित कर दिए गए हैं। जिला स्तर पर वितरण की गति बेहतर रही, लेकिन स्कूल स्तर पर टैब एक्टिवेशन की प्रक्रिया अभी 76 प्रतिशत तक ही पहुंच पाई है। इससे करीब 1030 टैबलेट अब भी सक्रिय होने का इंतजार कर रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि टैब वितरण और एक्टिवेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। तकनीकी कारणों और प्रशिक्षण संबंधी प्रक्रिया की वजह से कुछ टैबलेट एक्टिवेशन लंबित हैं। अगले कुछ दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 93 फीसदी टैब जारी हो चुके हैं, वहीं बीआरसी स्तर पर यह आंकड़ा 97 फीसदी तक पहुंच गया है। स्कूलों तक पहुंचने के बाद एक्टिवेशन में ...