किशनगंज, मई 1 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। वर्तमान समय में जहां चिकित्सा सुविधा जीवन की मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है, वहीं ग्रामीण और दूरदराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए समय पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेना अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। विशेषकर ऐसे समय में जब गर्मी, बीमारियों और अस्पतालों की दूरी लोगों के इलाज में रुकावट बनती है। सरकार की सात निश्चय-2 योजना के तहत इसी चुनौती को अवसर में बदलने का प्रयास किया गया है। ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये अब लोगों को घर बैठे ही वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सीय सलाह प्राप्त हो रही है। यह सेवा न केवल आम लोगों के लिए राहत का माध्यम बनी है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक डिजिटल क्रांति भी लेकर आई है। इसी क्रम में बुधवार को किशनगंज जिले में विशेष टेली-कंसल्टेशन अभियान का आयोजन क...