मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में टीबी मरीजों की संख्या बढ़कर 5600 के पार पहुंच चुकी है। यह आंकड़ा काफी डरावना है। टीबी उन्मूलन के बदले हर माह तेजी से आंकड़ा बढ़ रहा है। जनवरी 2025 से अक्टूबर 2025 तक टीबी के 5633 मरीज चिह्नित हुए। जिसमें सरकारी संस्थानों से 3305 एवं प्राइवेट संस्थानों से 2328 मरीज चिन्हित हुए अक्टूबर माह में टीबी के 550 मरीज चिह्नित हुए, जिसमें प्राइवेट में 278 व सरकारी संस्थान में 260 मरीज चिह्नित किए गए। इसमें एमडीआर के 12 मरीजों की पहचान की गई है। एमडीआर के मरीजों का उपचार 9 माह से 2 साल तक चलता है। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन सदर अस्पताल में संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. जी एम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। उन्होने कहा कि टीबी (तपेदिक) जैसी गंभीर बीमारी के...