जमुई, दिसम्बर 8 -- जमुई, निज संवाददता टीबी रोग को खत्म करने के लिए जिले में यक्ष्मा रोग विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। जिले में 1214 टीबी के मरीज एक्टिव है। जिसमें सरकारी स्तर के 608 मरीज है जबकि प्राइवेट से 606 मरीज शामिल है। इन टीबी रोगियों को दवा दी जा रही है। जिला यक्ष्मा रोग विभाग अभियान चलाकर डाटा एकत्र कर रहा है। साथ ही विभाग को सहयोग करने के लिए एक निजी संस्था डाक्टर फूर यू भी काम कर रही है जो निजी चिकित्सकों के यहां से टीबी मरीजों का डाटा एकत्र करने का काम कर रही है। जानकारी देते हुए प्रभारी संचारी रोग पदाधिकारी टीबी डा. अरविन्द कुमार ने बताया कि वर्ष 2025 जनवरी से विभाग द्वारा लगातार शिविर लगाकर लोगों का स्क्रीनिंग किया गया था, साथ ही जगह-जगह जागरूकता कैंप भी लगाया जा रहा था। जिसमें नंवबर तक कुल 1214 टीबी के मरीज मिले है...