गोपालगंज, सितम्बर 16 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले में करीब ढाई महीने पूर्व शत -प्रतिशत टीकाकरण के बावजूद लंपी संक्रमण मवेशियों पर अपना कहर बरपा रहा है। संक्रमित मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग ने संक्रमण की रोकथाम के लिए 15 जून से 15 जुलाई 2025 के बीच 1.89 लाख पशुओं को अभियान चलाकर गोट पॉक्स कारपेट नामक टीका लगाया था। गाय, बछड़ा, बाछी और बैल को टीका लगाया गया था। लेकिन टीकाकरण के एक माह ही सैकड़ों पशु लंपी संक्रमण की चपेट में आ गए। इससे विभाग भी हैरत में है। विभाग के अनुसार संक्रमित पशु लगातार तेज बुखार से ग्रसित रहने के कारण काफी कमजोर हो रहे हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता भी प्रभावित हो रही है। संक्रमण की वजह से पशुओं का विकास बाधित हो गया है। अब तक जिले में लंपी संक्रमित पशुओं की संख्या 1100 से अध...