कटिहार, मई 31 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले के बाद प्राथमिक शिक्षक बहाली की राह आसान होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कटिहार जिला शिक्षा कार्यालय में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित 12 अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन एवं काउंसलिंग की गई। शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार की देखरेख में यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। यह कार्रवाई सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 10 दिसंबर 2024 को पारित आदेश और उसके विरुद्ध दायर पुनर्विचार याचिका के आधार पर की गई। इस आदेश में ओपन एवं डिस्टेंस मोड से प्राप्त 18 माह के इन-सर्विस डीएनएड डिप्लोमा को मान्यता दी गई है। इसके बाद विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन 30 मई को निर्धारित किया। इन अभ्यर्थियों का हुआ काउंसिलिंग जिन 12 अभ्यर्थियों की ...