सुपौल, जुलाई 29 -- जांच अभियान होगी युद्ध स्तर पर नहीं बक्शा जायेगा अन्य प्रदेश की गाड़ी को परिवहन विभाग के 6 अधिकारी लगे हैं इस जांच अभियान को सफल बनाने में झारखंड सहित अन्य प्रदेशों की पंजीकृत वाहनों पर जमुई में लगेगा जुर्माना अन्य प्रदेश नंबर की गाड़ी की जांच युद्ध स्तर पर करेगी परिवहन विभाग नहीं बख्शा जाएगा बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ी जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिले में अन्य प्रदेशों की गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है। अन्य प्रदेशों से आए हुए गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन काफी कम है। इसका मतलब साफ होता है कि जमुई जिले में झारखंड सहित अन्य प्रदेशों की गाड़ी मालिक गाड़ी खरीद कर अन्य प्रदेशों से लाते हैं और जमुई जिले में चला रहे हैं। एक तरफ टैक्स की चोरी करते हैं वहीं दूसरी तरफ कम दामों में लाकर इस गाड़ी से अवैध काम भी किया जाता है। शराब माफ...