सीवान, सितम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में रविवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान से झमाझम बारिश ने पूरे क्षेत्र को भिगो दिया। सीवान जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में हुई इस बारिश से जहां आम जनजीवन कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ, वहीं किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई। धान की फसल में हरियाली छा जाने से कृषि कार्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, 15 से 17 सितंबर तक दक्षिण-पूर्वी बिहार में भारी बारिश की पूरी संभावना है। इसके मद्देनज़र सीवान सहित तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान कई क्षेत्रों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पह...