गया, जून 19 -- कृषि विभाग जिले में जैविक खेती पर जोर देते हुए किसानों को इसके लिए जागरूक बनाने में जुट गया है। साथ ही संसाधन भी उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ने लगा है। इसी के तहत जिले में वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जैविक खेती प्रोत्साहन योजना के तहत जिले में कृषि विभाग ने 780 वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में जैविक उर्वरक के लिए गोबर व बायोगैस यूनिट स्थापना करने की भी योजना है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को डीबीटी पोर्टल के माध्यम से 15 जुलाई तक आवेदन करना होगा। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पक्का वर्मी कम्पोस्ट इकाई निर्माण को अधिकतम तीन इकाई पर प्रति इकाई 5 हजार रुपये व अधिकतम 15 हजार रुपये अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। साथ ही गोबर- बायो गैस इकाई की...