सुपौल, जुलाई 20 -- वायुमंडल में मौजूद नमी का साथ पाकर धूप बढ़ा रही उमस, शरीर से निचुड़ रहा पानी 12 मेगावाट की जगह शहरी क्षेत्र में 20 मेगावाट तक खपत हो रही बिजली 85 मेगावाट की जगह 124 मेगावाट पर पहुंच गई जिले में बिजली की खपत शहर से ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति चरमराई, लोड बढ़ने से हांफ रहे ट्रांसफार्मर मौसम विभाग का पूर्वानुमान 20 जुलाई के बाद मौसम फिर सक्रिय होगा मानसून तो अच्छी बारिश होगी सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता सुहाना कहा जाने वाला सावन इस बार जेठ की गर्मी को भी मात दे रहा है। भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है। आधा जुलाई माह गुजरने के बाद भी मानसून का ट्रैक कमजोर बना हुआ है। इसका असर यह है कि लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। सुबह से ही चटखदार धूप और चिपचिप वाली गर्मी से लोग परेशान हैं। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तो घर की दीव...