पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में होगा अन्डर 13 राज्यस्तरीय चेस चैम्पियनशिप होगा। इस चेस चैम्पियनशीप में राज्य के 38 जिला से शतरंज के बालयोद्धा जुटेंगे। इसके लिए जरूरी तैयारी शुरु है। यह आयोजन आखिल बिहार शतरंज संघ पटना से मान्यता प्राप्त टारगेट जीएम चेस क्लब पूर्णिया के बैनर तले 27 से 30 जुन तक खेल भवन सह व्यायामशाला में होगा। इसमें जिले के बीस स्कूल सहित बिहार के 38 जिले के शतरंज खिलाड़ी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता में चयनित दो बालक एवं दो बालिका को राष्ट्रीय शतरंज प्रतिस्पर्धा में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों को ठहरने के लिए नि:शुल्क आवासन कि ब्यबस्था खेल भवन के बगल में ही सम्राट अशोक भवन में किया गया है। उक्त जानकारी टारगेट जीएम चेस क्लब पूर्णिया के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरं...