सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- सीतामढ़ी। जिले में मानसून की अत्यधिक कमी के कारण उत्पन्न जल संकट की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में बैठक हुई। बैठक में सांख्यिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, जून माह में जिले में औसत वर्षा की तुलना में 83 प्रतिशत की कमी रही। वहीं जुलाई में अब तक औसत से 98% कम वर्षा दर्ज की गई है। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि बारिश के आंकड़े बेहद चिंताजनक है। इसे देखते हुए जल प्रबंधन को लेकर सतर्कता आवश्यक है। बारिश के अभाव में भूजल स्तर में आई गिरावट के कारण कई पंचायतों में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड पंचायती राज पदाधि...