किशनगंज, नवम्बर 28 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में ग्रामीम क्षेत्र में जहां बेरोकटोक प्रतिबंधित जुगाड़ वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही है, वहीं किशनगंज शहर में धुंआ उगलती यह जुगाड़ वाहन का परिचालन दुर्घटना के साथ प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है।प्रत्येक दिन अहले सुबह से करीब 9 बजे तक दर्जनों प्रतिबंधित जुगाड़ गाड़ी सब्जियों से ओवरलोड किशनगंज शहर के बीचोबीच सब्जी मंडी में बिना रोकटोक प्रवेश करती है। जो धुंआ उगलती हुई फर्राटेदार आवाज से शहर में प्रदूषण को बढ़ावा के साथ साथ दुर्घटना को दावत देता तेज रफ्तार से निकल जाता है।परिवहन विभाग की उदासीनता एवं मौन धारण से जुगाड़ वाहन चालकों के होंसला बुलंद है।जुगाड़ वाहन के अलावा अलावा शहर में अनफिट ऑटो - टेंपू इंजन की गड़बडियों के कारण साइलेंसर से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है। बीमार वाहनों का...