गोपालगंज, जनवरी 7 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जिला परिषद की जमीन को अतिक्रमण को मुक्त कराया जाएगा। विगत सोमवार को जिले के दौरे पर आए सूबे के पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश ने जिले के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिला परिषद की दुकानों, रिक्त भूमि व अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा की थी। इसके बाद उन्होंने जिला परिषद की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। विभागीय मंत्री के इस निर्देश के आलोक में जिले में प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिला परिषद द्वारा अतिक्रमित जमीनों की सूची बनायी जा रही है। जानकारी के अनुसार जल्द ही दंडाधिकारी व पुलिस बल नियुक्त कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा विभागीय मंत्री ने जिला परिषद की दुकानों का किराया समय पर प्राप्त करने और संबंधित...