अमरोहा, जुलाई 29 -- पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वार्डों के परिसीमन का आंशिक कार्य पूरा किया गया है। परिसीमन के उपरांत वर्ष 2021 की तुलना में ग्राम पंचायत के 256 वार्ड व क्षेत्र पंचायत के 30 वार्ड और जिला पंचायत सदस्य का एक वार्ड कम हुआ है। जारी की गई वार्डोँ की सूची पर 29 जुलाई से दो अगस्त तक आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। आपत्तियों का निस्तारण तीन से पांच अगस्त तक किया जाएगा। आपित्तयों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन छह से दस अगस्त तक किया जाएगा। वार्ड की अनंतिम सूची जारी होते ही गांव की राजनीति में हलचल देखी जा रही है। भावी उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए भूमिका बांधने में जुट गए हैं। पंचायत चुनाव आगामी मार्च-अप्रैल माह में प्रस्तावित माने जा रहे हैं। जिसके चलते चुनावी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुनर...