मुंगेर, मई 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बीते वित्तीय वर्ष में जिला खनन विभाग ने राजस्व वसूली में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। विभाग ने लगभग 23 करोड़ 36 लाख रुपये की वसूली की है जो निर्धारित लक्ष्य 23 करोड़ 85 लाख रुपये के काफी करीब है। यह उपलब्धि जहां विभाग की सक्रियता को दर्शाता है। यदि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगे, तो यह राजस्व और भी अधिक हो सकता है। इधर, मुंगेर खनन विभाग के अधिकारी अनुराग ठाकुर ने बताया कि, अवैध खनन के विरुद्ध 909 मामलों में छापामारी की गई। विभाग द्वारा 90 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई, जिनमें से 5 की गिरफ्तारी भी हुई है। जिले में अभी भी बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध खनन: हालांकि, उपरोक्त आंकड़ों से प्रशासनिक सक्रियता परिलक्षित होती है, परंतु अवैध खनन की हकीकत अभी भी गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। जिले के कई क्षेत्रों ...