कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिले में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की स्थिति, जांच प्रक्रिया, रॉयल्टी संग्रहण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन से जुड़े किसी भी वाहन के परिचालन को रोकने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने दोषियों की पहचान कर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने को कहा।...