चाईबासा, अगस्त 19 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर प्रशासक को उनके अपने-अपने क्षेत्र में खतियान के अनुसार जल स्रोत यथा तालाब व नदी आदि की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है । इसके अलावा वर्तमान समय में कितने जल स्रोत विद्यमान हैं और कितने अतिक्रमित हो गए हैं, उसकी अलग-अलग सूची भी उपलब्ध कराने को कहा है। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक हुई, जिसमे उपायुक्त ने यह निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त द्वारा कारखाना व खान क्षेत्र में प्रदूषण से संबंधित वर्तमान स्थिति का समीक्षा की गयी। साथ ही बैठक में जिला मे मौजूद आयरन ओर खान क्षेत्र में मौजूद जल स्रोत तथा उसके शुद्धिकरण के लिए किये जा रहे कार्यों से संबंधित जानकारी ली। बैठक म...