सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- सीतामढ़ी। जिले में लगातार गहराते जल संकट के समाधान के लिए अब त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने जिला पदाधिकारी (डीएम) से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सांसद ने डीएम से कहा कि जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गंभीर रुप से उभर रही है। इस पर डीएम ने आश्वस्त किया कि जल संकट से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएचईडी विभाग को जहां-जहां नल-जल योजना के कार्य में शिथिलता है, उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिन चापाकलों में खराबी की शिकायत है, उनकी मरम्मती और समस्या समाधान का आदेश भी तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया गया है। सांसद ने बताया कि उन्हें डीएम ने बताया कि जिले में अगले दो दिनों के भीतर नल-जल और चापाकल से जुड़ी समस्याओं को दूर ...