बलिया, सितम्बर 1 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। बलिया डिपो को छह नई बसों की सौगात मिली है। सोमवार को रोडवेज डिपो के जीरा बस्ती स्थित वर्कशाप में संचालित अस्थाई स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनका संचालन जिले में अलग-अलग रूटों पर होगा। इससे ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। निजी वाहन चालकों की मनमानी भी रूकेगी तथा लोगों को आवागमन सस्ता और सुगम होगा। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक हजार इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रहीं हैं। जिले में भी जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इसके लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इसके अलावा निगम डबल डेकर बसें भी खरीद रहा है, जिसमें से बलिया के लिए भी आएंगी। बसों में जीपीएस और पैनिक बटन भी लगाया गया है।...