मोतिहारी, नवम्बर 17 -- मोतिहारी। विधानसभा चुनाव में जनसुराज पार्टी का प्रदर्शन कमजोर दिखा। जिले में जनसुराज के प्रत्याशियों को 5.18 प्रतिशत मत मिला। 12 प्रत्याशियों को कुल 127585 मत मिले थे। सुगौली विधानसभा में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी को 12.43 प्रतिशत वोट मिले। बाकी विधानसभा क्षेत्र में दहाई का आंकड़ा भी प्रत्याशी छू नहीं पाए। सुगौली में जनसुराज का रहा अच्छा प्रदर्शन : सुगौली विधानसभा में जनसुराज के प्रत्याशी अजय कुमार झा का प्रदर्शन अच्छा रहा। कुल पोल्ड वोट 1 लाख 98 हजार 790 में 24 हजार 718 मत प्राप्त हुए । 12.43 प्रतिशत मत मिले। चिरैया में पार्टी प्रत्याशी को मिला 7.86 प्रतिशत मत : चिरैया विस में जनसुराज पार्टी प्रत्याशी संजय कुमार को कुल पोल्ड वोट 1 लाख 98 हजार 418 में 15 हजार 590 मत मिला जो कुल प्राप्त मत का 7.86 प्रतिशत है। रक्सौ...