सीवान, अप्रैल 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में कांग्रेसियों ने पार्टी की मजबूती का संकल्प लेते हुए जिले के आठों विधानसभा में कांग्रेस की मजबूती के लिए रणनीति तय की। बैठक में कांग्रेस नेताओं के घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाने की मुहिम चलाने की योजना पर विचार-विमर्श हुआ। इसी क्रम में तय हुआ कि आगामी 3 मई को जिले की आमजन की समस्याओं को लेकर डीएम के समक्ष कांग्रेस का रोषपूर्ण प्रदर्शन होगा। बैठक में मौजूद हर घर झंडा अभियान के जिला प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कर एक सुंदर भारत को बनाने में एक अहम भूमिका अदा की है। मौजूदा सरकार को झंडे के तीन रंगों से चिढ़ है। वह देश को एक रंग में रंगना चाहती है, जबकि कांग्रेस पार्टी का झंडा देश के झंडे के तर...