प्रयागराज, जुलाई 19 -- प्रयागराज। जिला स्वास्थ्य निकाय समिति की बैठक शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में आयोजित की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान में लाभार्थियों को समय से भुगतान न होने और संस्थागत प्रसव की धीमी प्रगति पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त की। एक साल में सीएचसी में संस्थागत प्रसव के 24 फीसदी लक्ष्य के सापेक्ष 14 फ़ीसदी प्रसव हुए हैं। इसलिए संस्थागत प्रसव को और बढ़ाने के निर्देश दिए गए। प्रसव की सुविधा वाले सीएचसी में एक साल में 926 संस्थागत हुए हैं। साथ ही जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूता महिलाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन धनराशि का भी भुगतान रुका गया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिला को 1400 और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपए का भुगतान प्रसव के 24 घंटे के अंदर किया जाता ...