बांका, अगस्त 7 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में 31 जुलाई को ही मतदाता सूची विशेष गहन पुनरिक्षण कार्यक्रम का पहला चरण पूरा हो चुका है। जिसमें 1 लाख 17 हजार 348 मतदाता लापता हैं। ये वैसे मतदाता हैं जिन्होंने अपना फॉर्म (गणना प्रपत्र प्रारूप) जमा नहीं किया है। जिससे इन मतदाताओं के फार्म चुनाव आयोग की वेबसाईट पर अपलोड नहीं किए जा सके हैं। अब यहां लापता एवं नए मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में जुडवाने के लिए एक महीने तक का समय दिया गया है। इसके लिए दावा-आपत्ति पेश करने की प्रक्रिया जारी है। यहां मतदाताओं के सत्यापन के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से 15 लाख 47 हजार 863 मतदाताओं बीएलओ के माध्यम से फार्म उपलब्ध कराए गए थे। जिसमें महज 14 लाख 30 हजार 515 मतदाताओं ने ही फार्म जमा किए। ऐसे में यहां 7.5 फीसदी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने की ...