औरंगाबाद, मई 29 -- अंबा और कुटुंबा पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त की है। दोनों कार्रवाई में कुल 192.8 लीटर शराब बरामद की गई जिसमें देसी, मसालेदार देसी और विदेशी शराब शामिल है। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक कारोबारी भागने में सफल रहा। अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के देव पथ के चार नंबर फोन के समीप नाकाबंदी कर तीन बाइकों पर लदी 86.6 लीटर शराब जब्त की। इसमें 98 बोतल देसी और 276 बोतल मसालेदार देसी शराब शामिल है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान झारखंड के पिपरा थाना क्षेत्र के बलहा निवासी राजबली यादव, गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के मझगावां निवासी मुकेश कुमार और नोनिसोत निवासी फैसान अंसारी को गिर...