औरंगाबाद, नवम्बर 12 -- औरंगाबाद जिला मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चला कर तीन लोगों को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है। 16 लोगों को शराब का सेवन करने के मामले में पकड़ा गया। 595 लीटर अवैध देशी शराब और विदेशी शराबी बरामद की गई है। 65 सौ किलो जावा महुआ बरामद किया गया तथा एक बाइक को जब्त कर लिया गया। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि नवीनगर थाना क्षेत्र में कोईरीडीह चेक पोस्ट से एक व्यक्ति को विदेशी शराब और एक बाइक के साथ पकड़ा गया। जम्होर थाना क्षेत्र में शंकरपुर चेक पोस्ट से एक व्यक्ति को देसी शराब के साथ पकड़ लिया गया। शराब का सेवन करने के मामले में पकड़े गए लोगों को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया। बारूण थाना क्षेत्र में केशव घाट सोन दियारा, धमनी बाबा घाट सोन दियारा और गौरी बीघा सोन ...