कटिहार, सितम्बर 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल अपडेटेशन कार्य (यू-डाइस प्लस 2025-26) धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। 13 सितंबर तक के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि कुल 2,609 विद्यालयों में नामांकित 6.79 लाख बच्चों में से सिर्फ 1.83 लाख बच्चों का ही डेटा पूर्ण रूप से अपडेट हो पाया है। यानी कुल कार्य का औसत 33.53 प्रतिशत ही पूरा हो सका है। समेली प्रखंड की स्थिति बेहतर सबसे बेहतर स्थिति समेली प्रखंड की है, जहां 61 प्रतिशत से अधिक बच्चों का अपडेटेशन पूरा कर लिया गया है। वहीं कटिहार प्रखंड में भी 51 प्रतिशत काम संपन्न हुआ है। लेकिन इसके उलट कई प्रखंडों में स्थिति बेहद खराब है। मनिहारी (10.79 फीसदी), डंडखोरा (21.53 फीसदी), कदवा (22.23 फीसदी) और कुरसेला (24.26 फीसदी) जैसे प्रखंडों में आधे से भी कम काम हुआ है। 3...