गुमला, जुलाई 18 -- गुमला, प्रतिनिधि । शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिले के सभी हाई स्कूलों में बैंको से सहयोग से विद्यार्थियों का एनपीसीआई मैपिंग व बैंक खाता खोलने को अभियान चलाया जा रहा है। स्कूली बच्चों के छात्रवृति,पोशाक व स्कूल किट सहित अन्य योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को पारदर्शिता व ससमय उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ अभियान की शुरूआत की गयी है। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने शिक्षा विभाग को सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी विद्यार्थी लाभ से वंचित न रह सके। लिहाजा सभी हाई स्कूल में विशेष अभियान संचालित कर एनपीसीआई मैपिंग व नये बैंक खाता खोलने का अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...