गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) की तरफ से चार मई को प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। गुरुग्राम जिले में इस परीक्षा के लिए सबसे अधिक छह हजार 672 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के निष्पक्ष और व्यवस्थित संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस संबंध में उपायुक्त (डीसी) ने गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों और परीक्षा प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सीटीएम रविंद्र कुमार, एसीपी सुशीला, हिपा की ज्वाइंट डायरेक्टर (प्रशासन) ज्योति नागपाल, डीईओ इंदु बोकन, सिटी कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार यादव, सभी नोडल अधिकारी और केंद्रों के सुपरिटेंडेंट उपस्थित रहे। डीसी ने कहा कि परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स...