हाजीपुर, अक्टूबर 10 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर वैशाली जिले के कुल 06 स्थलों पर द्वितीय मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण देने का काम पूरा कर लिया गया है। गुरुवार को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मतदान में द्वितीय मतदान पदाधिकारियों के कार्यों की के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चुनाव कार्य के लिए कुल 25,727 पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल छह स्थानों पर कर्मियों प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। राय वीरेंद्र महाविद्यालय कुतुबपुर कोठी, हाजीपुर, रामबालक राय कॉलेज, हाजीपुर ,मुल्कजादा सिंह इंटर महाविद्यालय , दिग्घी , मध्य विद्यालय अस्तीपुर , हाजीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बिशनपुर बलाधारी (चंद्रालय), हाजीपुर और राजकीय मध्य वि...