मिर्जापुर, जुलाई 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता । जिले में गंगा का जलस्तर छह सेमी प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा है। बुधवार की शाम चार बजे गंगा का जलस्तर 70.27 मीटर रिकार्ड किया गया। यह जलस्तर चेतावनी बिंदू से अभी छह मीटर नीचे है। गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण तटवर्ती इलाके के लोग संभावित बाढ़ को देखते हुए दहशत में है। वहीं डीएम प्रियंका निरंजन ने जिले की 36 अति संवेदनशील बाढ़ चौकियों को सक्रिय करने का आदेश जारी किया है। कहा है कि इन बाढ़ चौकियों पर गांव के लेखपाल के साथ ग्राम विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में बीते 24 घंटे से तेजी से वृद्धि शुरु हो गई है। गंगा के जस्तर ...