मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिले में बीते छह महीने में मलेरिया के सात मरीज मिले हैं। इसकी रिपोर्ट जिले से स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है। जनवरी से जून तक जिले में बंदरा प्रखंड में एक, मीनापुर में चार, साहेबगंज में एक औ सरैया में एक मरीज मिले हैं। जून महीने में मिला मरीज सरैया का है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार का कहना है कि मलेरिया के रोकथाम के लिए दवा के छिड़काव का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...