बाराबंकी, नवम्बर 10 -- बाराबंकी। केरल, तमिलनाडु समेत अलग अलग 12 राज्यों से आईआरएस व आईपीएस प्रशिक्षुओं का जिले में छह दिवसीय प्रशिक्षण को रविवार को पहुंचा। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने प्रशिक्षुओं का स्वागत कर उनके साथ बैठक की और प्रशिक्षण का चार्ट समझाया। डीएम शशांक त्रिपाठी ने कहा कि केरल से आईआरएस- आईटी हेमा वी, दिल्ली से आईएफएस अभिषेक चित्तौरिया, राजस्थान से पूजा, दिल्ली से नील माधव मिश्रा, झारखण्ड से सौरभ सनद, महाराष्ट्र से नितिन अंबादास बोदखे, तमिलनाडु से नीलाभारती एमवी व रूबन चिन्ना-ए, वेस्ट बंगाल से उर्मी सिन्हा, आंध्र प्रदेश से गुरुनादम प्रसाद, हरियाणा से ललित कुमार व उत्तराखण्ड से आकाश कुत्याल शामिल है। यह पूरी टीम मसूरी एकेडमी से विलेज विजिट करेगी। डीएम ने कहा कि प्रशिक्षुओं की टीम तीन दिन निंदूरा ब्लॉक में बीडीओ आलोक वर्मा के ...